कोरबा न्यूज़

गर्मी का प्रकोप: इस बार नौतपा से पहले ही तप रही ऊर्जाधानी, दोपहर में 44 डिग्री पर तापमान

कोरबा (कोरबा वाणी) – इस बार नौतपा से पहले ही ऊर्जाधानी खूब तप रही है। अपै्रल में ही भीषण गर्मी का प्रकोप सामने आया है। मंगलवार की दोपहर 44 डिग्री पर तापमान रहा। रोजाना तापमान में इजाफा हो रहा है। अब रात का तापमान भी बढ़ रहा है। दोपहर में गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचने लोग स्कार्फ, चश्मा लगाकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। बार-बार गला सूखने पर लोग पानी, गन्ने का जूस पी रहे हैं। गर्म हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है। नौतपा से पहले गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में नौतपा लगने पर किस तरह की गर्मी झेलनी पड़ सकती है इसका अंदाजा लोग अभी से लगा रहे हैं। जिस तरह से धूप तेज हुई है इसे लोग गर्मी की लहर यानी हीट वेव ही मान रहे हैं। जानकारों की मानें तो हीट वेव तब होता है, जब किसी जगह का तापमान मैदानी इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है।