घर में चल रहा था शादी का कार्यकर्म, वही कुएं में कोबरा सांप गिरने से पानी की हुई किल्लत।
कोरबा (कोरबा वाणी) -गर्मी का मौसम आते ही आम जनों के साथ वन्य जीवों की भी परेशानी बढ़ जाती हैं, वहीं गर्मी अपने पूरे शबाब पर है साथ ही सभी तरफ शादियां भी लागातार हो रही, शहरी क्षेत्रों में तो पानी की समस्या ज्यादा नहीं होती पर वही ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग पानी के लिए परेशान हो रहें परेशानी तब और बढ़ जाता हैं जब घर के लोग पूरी तरह कुएं पर आश्रित हों और सोचिए उसी कुएं में साप गिर जाएं तो क्या होगा, मामला है कोरबा के दादर खुर्द बस्ती का जहा एक घर में शादी का कार्यकर्म चाल रहा था तभी मेहमान लोगों ने देखा की घर के कुएं में एक जहरीला नाग साप गिरा हुआ हैं, जिसको देख कर सभी डर गए और पानी का उपयोग करना बंद कर दिए, वही घर के लोगों ने अपने तरफ से बहुत प्रयास किया की साप बाहर निकल जाएं, एक रात तो कुएं में निचे से ऊपर तक एक बड़े से लकड़ी को रख दीया ताकि साप उसके मदद से निकल कर भाग जाए पर उसके विपरीत हुआ, साप दूसरे दिन भी वही पानी में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी अपने टीम के घटना स्थल पहुंचे और मौके का जायज़ा लिया, फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया काफ़ी मशक्कत के बाद रस्सी और सूखे डंगाल के मदद से साप को बाहर निकाल पाने में सफ़ल हुए, तब जाकर घर वालों ने राहत की सास लिया साथ ही रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेंद्र सारथी ने सभी आम जनों से किया अनुरोध आम जनों के मदद के लिए एवम वन्य जीवों के रेस्क्यू के लिए हमारी टीम 24 घंटे निरंतर उपस्थित हैं, साथ ही सभी अपने घरों के आस पास या छतों पर बर्तन के पतीले में पानी जरुर रखें ताकि इस तपती गर्मी में पक्षियों को आसानी से मिल मिल जाए और वो अपनी प्यास बुझा सके।