कुसमुंडा फोरलेन सडक़ का बंद काम फिर से होगा शुरू, ठेका कंपनी को 27 करोड़ की राशि का चेक जारी
कोरबा(कोरबा वाणी)-कुसमुंडा फोरलेन सडक़ का बंद काम फिर से शुरू होगा। ठेका कंपनी को 27 करोड़ की राशि का चेक जारी कर दिया गया है। बता दें कि हफ्ते भर पहले ठेका कंपनी के सिविल मैनजर श्रमिकों के साथ सारी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद फंड रोके जाने पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव कर दिया था।
निगम क्षेत्र के सर्वमंगला से ईमलीछापर तक 5.5 किलोमीटर की फोरलेन सडक़ का शुरू हुए निर्माण कार्य को नागपुर की ठेका कंपनी एसएमएस ने फंड रिलीज नहीं होने की वजह से काम बंद कर दिया था। उक्त ठेका कंपनी को ईमलीछापर फोरलेन सडक़ और हरदीबाजार से तरदा और सर्वमंगला मंदिर तक टू लेन सडक़ का काम मिला है। करीब 27 किलोमीटर की यह सडक़ है। ईमलीछापर फोरलेन सडक़ काम डेढ़ साल से चल रहा है। दिसंबर से अब तक एक बार भी भुगतान नहीं होने पर ठेका कंपनी ने काम बंद कर दिया था। राशि का भुगतान करने की मांग की गई थी। 27 करोड़ की राशि का चेक ठेका कंपनी को जारी होने पर फिर से काम शुरू होने के आसार बन गए हैं।