ऊर्जाधानी संगठन के प्रयास से कृष्णा नगर दीपका में टैंकर से पानी वितरण शुरू,बस्तीवासियों ने ऊर्जाधानी संगठन और एसईसीएल का किया आभार व्यक्त
कृष्णा नगर/दीपका(कोरबा वाणी)-ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के कृष्णा नगर दीपका इकाई समिति के प्रतिनिधिमंडल ने 2 दिन पहले एसईसीएल के सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक को शुद्ध पेयजल व निस्तारी के लिए मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा पेयजल व निस्तार के लिए पानी की टैंकर उपलब्ध कराते हुए दीपका नगर पालिका के वार्ड 07 कृष्णा नगर में आज से टैंकर के माध्यम से पानी वितरण करना शुरु कर दिया है ।
ऊर्जाधानी संगठन के स्थानीय इकाई द्वारा भीषण गर्मी के कारण पेयजल समेत निस्तार के लिए हो रहे परेशानियों अवगत कराते हुए एसईसीएल के सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक के सुरेश जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था । ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल को 2 दिन के भीतर पानी की टैंकर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया था वादा अनुसार आज से पानी के टैंकर की व्यवस्था कर वितरण चालू किया गया है ।
बस्तीवासियों ने कहां कि पानी की समस्या से बस्तीवासी जूझ रहे थे नगर पालिका से भी गुहार लगाए थे लेकिन पानी की गंभीर समस्या से निदान नहीं हो पाया था । पानी वितरण शुरू होने पर कृष्णा नगर बस्तीवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए ऊर्जाधानी कृष्णा नगर इकाई समिति और एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को धन्यवाद दिया है ।
ऊर्जाधानी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने कृष्णा नगर बस्तीवासियो को हो रही पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए अपने आश्वासन के अनुरूप पानी टैंकर शुरू करने के लिए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और संगठन की ओर से कहा गया है कि क्षेत्र के जनसुविधाओं को लेकर चिंतित है मांगो पर कार्यवाही होने पर बेवजह आंदोलन करना हमारा मकसद नही है । लोंगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सन्गठन का प्रयास निरन्तर जारी रहेगा ।