कोरबा न्यूज़

बीते 5 दिनों में 100 से अधिक कोरोना के नए मरीजों की पहचान, एक्टिव केस की संख्या बढक़र 111 हुई

कोरबा(कोरबा वाणी)-इस हफ्ते के बीते 5 दिनों में 106 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढक़र 111 हो गई है। शुक्रवार को जिले में 34 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में नए मरीजों का आंकड़ा 400 को पार कर गया। प्रदेश 453 नए मरीज मिले, दुर्ग में 88 और रायपुर में 61 मरीजों की पहचान हुई है।
कोरोना के बढ़ते आंकड़े फिर से डराने लगे हैं, यह चौथी लहर की आहट भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए और संक्रमण को फैलने से रोकने विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में एक बार से वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है। कोरोना के टीका का दूसरा डोज लगाने की अवधि पूरी कर चुके लोगों को अब बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। ताकि संक्रमण से पहले से अधिक सुरक्षा लोगों को मिले। 11 जुलाई को जिले में 17 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे। 12 जुलाई को 24 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 13 व 14 जुलाई को 15-15 नए मरीज मिले। लेकिन 15 जुलाई को कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया।