कोरबा न्यूज़

जूते में घुसे जहरीले नाग सांप ने फन फैलाया तो परिवार के सदस्यों में मची चींख-पुकार, सर्प मित्र के रेस्क्यू करने पर राहत की ली सांस

कोरबा(कोरबा वाणी)-उमस भरी गर्मी के बीच शाम होते-होते बदल रहे मौसम से एक बार फिर सांप आबादी क्षेत्र में देखे जा रहे हैं। शहर के दादरखुर्द से लगे ढेलवाडीह बस्ती में रहने वाले श्याम लाल के घर में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब परिवार के एक सदस्यों ने जूता निकाला। दरअसल जूते के अंदर जहरीला नाग सांप छुपा था। सांप जूते से निकलकर फन फैलाया तो परिवार के सदस्यों में चींख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी श्यामलाल के घर पहुंच गए। सूचना सर्प मित्र जितेन्द्र सारथी को दी गई। उन्होंने स्नैक रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन को ढेलवाडीह भेजा, तब तक घर के सदस्यों को सांप पर नजर बनाए रखने कहा। सांप घर में कहीं छुप न जाए इसके लिए लोगों ने बड़ी हिम्मत कर जूते के ऊपर टोकरी रख दी। सर्प मित्र के पहुंचने पर टोकरी को हटाने के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया, तब जाकर परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली। बस्तीवासियों ने सर्प मित्र टीम के कार्यों को सराहा।