कोरबा न्यूज़

सबमर्शिबल पंप की बिक्री करने ग्राहक ढूंढ रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा(कोरबा वाणी)-सर्वमंगला चौकी पुलिस ने सबमर्शिबल पंप की बिक्री करने ग्राहक ढूंढ रहे दो युवकों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोनपुरी की ओर नहर मार्ग पर दो युवक कंधे में एक सबमर्शिबल पंप रखकर ग्राहक तलाश कर रहे थे। सामान चोरी का होने के संदेह पर सर्वमंगला चौकी पुलिस ने दोनों को रोका। सबमर्शिबल पंप रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर इसे जब्त कर सोनपुरी निवासी मंगल सिंह तंवर (25) पिता विजेन्द्र पाल सिंह व विष्णु अगरिया (23) पिता अजय अगरिया निवासी पड़निया को हिरासत में लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने 41-1-4 की धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।