25 मई को होना था आर्थिक नाकेबंदी, डायवर्सन सडक़ का डामरीकरण कराने 10 दिनों की मोहलत मांगने पर आंदोलन स्थगित
कोरबा(कोरबा वाणी)-उरगा फोरलेन सडक़ का निर्माण शुरू कराकर डायवर्टेड मार्ग से आवाजाही हो रही है। लेकिन इस डायवर्सन सडक़ का डामरीकरण नहीं कराए जाने से मार्ग से गुजरने वाले चालकों को उड़ते धूल से परेशानी हो रही है। चालको को धूल से निजात दिलाने डायवर्सन सडक़ का डामरीकरण नहीं कराने पर 25 मई को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा हुई। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में बैठक हुई। भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिला महामंत्री अजय कंवर ने बताया कि ठेकेदार ने डायवर्सन सडक़ का डामरीकरण कराने 10 दिनों की मोहलत मांगी है। इस पर 25 मई को घोषित आर्थिक नाकेबंदी का आंदोलन स्थगित किया गया है।