कोरबा न्यूज़

कुसमुण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार एसईसीएल के पानी फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई पाईप, तांबा तार एवं अन्य सामग्री की चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

कुसमुण्डा(कोरबा वाणी)-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लिवेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है कि प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 26.05.2022 को प्रधान आरक्षक 119 योगेंद्र आदिले हमराह स्टाफ म.प्र.आर 384 जलवेश कंवर आरक्षक 481, 96, 539, 125 35 के टाउन पेट्रोलिंग माल मुल्जिम पतासाजी पर टाउन रवाना हुये थे, जो दौरान पेट्रोलिंग व माल मुल्जिम पतासाजी के गेवरावस्ती चौक पर जरिये मुखबिर के सूचना मिला कि गेवराबरती अरपाली दशहरा मैदान में कचरा संग्रहण केंद्र के पीछे जुनैद खान तथा फिरोज खान एवं 02 अन्य लोहे का पाईप एवं तांबा वायर रखे है जिसे बिकी करने की फिराक में है कि सूचना पर जरिये आर. 481 को धारा 160 जाफी का नोटिस करने रवाना किया जो गवाहान अरविंद कुमार पिता परमेश्वर कुमार उम्र 26 वर्ष साकिन गेवराबस्ती धरमपुर थाना कुसमुण्डा व राजकुमार सारथी पिता रामाधार सारथी उम्र 27 वर्ष साकिन घरमपुर गेवराबस्ती थाना कुसनुण्डा के उपस्थित आने हमराह स्टॉप एवं गवाहों को साथ लेकर मौका पहुंचकर घेराबंदी के किये जो मौके पर 04 व्यक्ति पकड़े गये। पकड़े गये 04 व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर अपना अपना नाम जुनैद खान पिता जवीद खान उम्र 19 वर्ष साकिन गेवरावस्ती बरपाली थाना कुसमुण्डा का रहने वाला तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम फिराज खान पिता अमित खान उम्र 30 वर्ष साकिन महाराणा प्रताप नगर अटल आवास कोरबा तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हिमाशु यादव पिता समास यादव उम्र 19 वर्ष साकिन विकासनगर मोहल्ला विद्यानगर थाना कुसमुण्डा तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम गोलू उर्फ जसपाल सिंह उर्फ सरदार पिता प्रकाश सिंह सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन सीतामणी कुम्हार मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कोरबा का होना बताया, जिनका पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी किये पाईप एवं तांबा वायर अपने अपने हिस्से का झाड़ी में छुपाकर रखना बताये जो फिरोज खान के पेश करने पर एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी रखा तांबा का वायर वजनी करीबन 10 किलोग्राम तथा जुनैद खान से झाड़ियों में छुपाकर रखा 02 नग लोहे के पाईप तथा कमर में बाँचकर रखे एक नग एयर गन मय होलेस्टर के तथा हिमांशु यादव द्वारा अपने हिस्से के 02 नग लोहे के पाईप झाड़ी में छुपाकर रखे तथा गोलू सिंह उर्फ जसपाल उर्फ सरदार द्वारा अपने हिस्से का 02 नग लोडे का पाईप को जिसे झाड़ी छुपाकर रखा था को पेश करने पर मुता० अप्ती पत्र के समक्ष गवाहान जुमला 10 किलोग्राम तांबा वायर तार कीमती 5000रूपये, 06 नग लोहे का पाईप प्रत्येक की लंबाई 10 फिट कीमती 24000रूपये तथा एक नग पिस्टल जैसा दिखने वाला एयरगन कीमती 1500 रुपये जुमला कीमती 29500रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपियों को पृथक पृथक धारा 91 जा.का. का नोटिस दिया गया जिन्होंने कोई कागजात या दस्तावेज नहीं लिखकर हस्ताक्षर कर दिया। उपरोक्त मशरूका चोरी की होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(14) जाफी / 379 मादवि के तहत कार्यवाही कर जप्तशुदा सम्पत्ति को पीकअप में लोड़ करवाकर एवं आरोपियों तथा हमराह स्टाप थाना आया प्रकरण में आरोपीगण को दिनांक 26.05.2022 के 12.20, 12.25 12.30 12.35 बजे गिर कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, प्रधान आरक्षक 419 योगेंद्र आदिले, म.प्र.आर. 384 जलवेश कपर, आरक्षक 481 संजय तिवारी आर. 96 विक्रम नारंग, आर 539 पुष्पेन्द्र पटेल, आर. 125 विशाल वर्मा, आर. 38 श्याम गबेल की भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपीगण – 01. जुनैद खान पिता जवीद खान उम्र 19 वर्ष साकिन गेवराबस्ती बरपाली थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

02. फिरोज खान पिता अमित खान उम्र 30 वर्ष साकिन महाराणा प्रताप नगर

अटल आवास कोरबा थाना कोतवाली जिला कारबा (छ.ग.) 03. हिमांशु यादव पिता समारू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन विकासनगर मोहल्ला विद्यानगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) 04 गोलू उर्फ जसपाल सिंह उर्फ सरदार पिता प्रकाश सिंह सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन सीतामणी कुम्हार मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)