रेलवे कर्मी के आवासीय कॉलोनी के मकान में हुई चोरी के मामले को कुसमुंडा पुलिस ने सुलझाया
कोरबा(कोरबा वाणी)-करीब 3 माह पहले रेलवे कर्मी के आवासीय कॉलोनी के मकान में हुई चोरी के मामले को कुसमुंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रार्थी रेलवे कर्मी बी. श्रीवास 9 मार्च को ड्यूटी से वापस आया तो उसके गेवरा रोड स्थित आवासीय कॉलोनी के मकान 12/01 का दरवाजा व रूम का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा मिला और आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। इसमें रखे आभूषण समेत रियलमी कंपनी का टेबलेट की चोरी कर ली गई थी। रेलवे कर्मी ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर जांजगीर-चांपा जिले के रामलाल कुर्रे (53) पिता जोतराम और उसके पुत्र अमरकांत कुर्रे (28) पिता रामलाल को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी का गुनाह स्वीकार करते हुए भागते समय आभूषण कहीं गिर जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने रियलमी कंपनी का टेबलेट जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।