मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. पाटनी का 7 जून को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम
कोरबा(कोरबा वाणी)-समाजसेवी संस्था उमंग की ओर से मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी का कार्यक्रम 7 जून को शहर के इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित है। मंगलवार को तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उमंग के अध्यक्ष संजय बुधिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉ. पाटनी एक अच्छे मोटिवेटर हैं और कॉरपोरेट, छात्रों व व्यापारियों के लिए बेहतर मोटिवेशन स्पीच देते हैं। डॉ. पाटनी देश के एकमात्र मोटिवेशनल स्पीकर हैं जिन्हें 3 विश्व रिकॉर्ड्स का सफल नेतृत्व करने का गौरव हासिल है। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 15 से ज्यादा प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। यू-ट्यूब व फेसबुक में बिजनेस और जीवन पर आधारित द उज्जवल पाटनी शो को 8 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। उमंग की ओर से जारी पास संस्था के पदाधिकारियों से लेकर 7 जून को शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।