कोरबा न्यूज़

वॉशिंग मशीन में घुसा साप, घर वालों की हालत हुई ख़राब

कोरबा(कोरबा वाणी)–मौसम के बदलते ही ज़मीन में रेंगने वाली मौत ने घरों के अंदर दस्तक देना चालू कर दिया है। कुछ दिन पूर्व जूते में कोबरा साफ़ फन फैलाए बैठने का मामला प्रकाश में आया था वहीं आज कोरबा के इंडस्ट्रियल एरिया में वॉशिंग मशीन के अंदर साप घुसने का मामला सामने आया है।

जानकारी अनुसार राजकुमार इंडस्ट्रियल एरिया में अपने परिवार के साथ रहता हैं। जहां रोजाना की तरह घर वाले अपने काम पर लगे हुए ही थे कि एक 6 फीट लम्बा साप देखते ही देखते घर के अंदर प्रवेश कर गया और किनारे में रखे वॉशिंग मशीन के अंदर घूस गया। जिसे देख घर वालों में अफरा तफरी मच गई।

राजकुमार ने बिना देरी किए जिले में वन्य जीवों के लिए काम कर रहे स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी जिस पर उन्होंने थोड़ी देर पश्चात आने की बात कही और तब तक वॉशिंग मशीन से दूर रहने की सलाह स्नेक रेस्क्यू टीम ने दी।

थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया पर साप निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। फिर पूरे वॉशिंग मशीन को खोला गया तब जाकर साप को निकाल पाने में सफलता मिली।

बताया जा रहा है कि मशीन काफ़ी दिनों से बंद था जिसके कारण इसके अंदर चूहों ने अपना घर बना लिया था और उसी के खुशबू पाकर शिकार के लिए सांप अंदर प्रवेश कर गया था।