पुरानी पेंशन योजना बहाल करने एनएसडीएल को अंतरित राशि छत्तीसगढ़ को वापस करने मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र
रायपुर(कोरबा वाणी)-सरकारी कर्मियों व उनके परिजनों का भविष्य सुरक्षित करने राज्य शासन ने प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लागू करने का निर्णय लिया है। इसका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में नवीन अंशदायी पेंशन योजना से एनएसडीएल को अंतरित 17 हजार 240 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सरकार को वापस करने पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण को निर्देशित करने अनुरोध किया है। पत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने यह भी बताया है कि राज्य सरकार की ओर से एनपीएस ट्रस्ट तथा एनएसडीएल के साथ किए गए अनुबंधों में ऐसा कोई विशिष्ट प्रावधान नहीं है जो राज्य शासन को नवीन अंशदायी पेंशन योजना के संबंध में किए गए अनुबंध से बाहर जाने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली से बाधित करता हो। राज्य की बजट घोषणा व मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुक्रम में निर्णय के क्रियान्वयन से रोका जाना उचित नहीं है।