कोरबा न्यूज़

हसदेव बचाओ आंदोलन से जुडऩे किसान सभा ने ग्रामीणों से किया आग्रह

कोरबा(कोरबा वाणी)-पर्यावरण दिवस पर रविवार को किसान सभा के पदाधिकारियों ने गांवों का दौरा किया और हसदेव बचाओ आंदोलन की जानकारी देकर इससे जुडऩे ग्रामीणों को आग्रह किया। किसान सभा के अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा, दीपक साहू, जय कौशिक, माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, दामोदर श्याम ने कहा कि कोयला खनन की अनुमति देकर सरगुजा-कोरबा क्षेत्र तक फैले हसदेव अरण्य के जंगल को उजाडऩे से रोकने और आदिवासियों के जीवन अस्तित्व बचाने, वन्य प्राणियों के संरक्षण की यह लड़ाई है। कॉरपोरेटपरस्त नीतियों को बढ़ावा दे रही केन्द्र व राज्य सरकार जानबूझकर देश में बिजली व कोयला संकट होना बता रही है। हसदेव बचाओं समेत 6 सूत्रीय मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन की जानकारी दी गई।