1054 परीक्षार्थियों ने दिलायी पीएटी-पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा, 424 रहे अनुपस्थित
कोरबा(कोरबा वाणी)-व्यापमं की ओर से रविवार को पीएटी-पीवीपीटी की प्रवेश परीक्षा ली गई। शहर के 4 केन्द्रों में इसकी परीक्षा हुई। 1477 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 1054 परीक्षार्थी उपस्थित व 424 अनुपस्थित रहे। जिले के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा, गवर्नमेंट मिनीमाता गल्र्स कॉलेज, गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल साडा व आईटी कॉलेज कोरबा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उड़दस्ता दल ने केन्द्रों का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण ढंग से सभी केन्द्रों में परीक्षा आयोजित हुई।