ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दर्री की बैठक संपन्न
कोरबा(कोरबा वाणी)-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दर्री के नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक सिद्धि वाटिका गोपालपुर चोक में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा मुख्य वक्ता श्याम सुंदर सोनी सभापति न.पा. निगम कोरबा सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सत्येन्द्र वासन, संतोष राठौर, जयप्रकाश अग्रवाल, धुरपाल सिंह कंवर, सर्वजीत सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुई आज की इस बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने क्रमशः अपनी-अपनी बात रखी संगठन को मजबूत करने के लिए अलग अलग तरीके से सुझाव दिए एवं कई कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। ’बैठक के प्रारंभ में कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने सबसे पहले अथितियों एवं सभागार में उपस्थित सभी कांग्रेस सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा की पार्टी ने मेरे ऊपर जो विश्वास करते हुए जो जवाबदारी दी है मैं आप सभी के सहयोग से एवं पार्टी के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से अपनी जवाबदारियो का निर्वहन करूंगा एवं संगठन द्वारा समय-समय पर जो भी जवाबदारी दी जायेगी, उसे ईमानदारी से करूंगा। तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी सर्वजीत सिंह ने कहा की हम सभी नए अध्यक्ष के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करेंगे। तिवारी जी के नेतत्व में पार्टी और भी मजबूत होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, शंकर भारती, एल पी साहू रतन यादव, नत्थूलाल यादव, किरण मसीह, इंटक से राम इकबाल सिंह एल्डरमैन पुराण सिंह , आशीष अग्रवाल इन सभी ने तिवारी जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपके नेतत्व में अब दर्री ब्लॉक में संगठनात्मक काम और समय पर बैठक होती रहेगी राम इकबाल ने कहा की पहली बार ब्लॉक की बैठक में मुझे बोलने का मौका मिला इसके लिए तिवारी जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं और साथ में उन्होंने ये भी कहा की कोई भी कांग्रेसी को विद्युत मंडल में कोई भी काम हो हम उसकी मदत करने को तैयार हैं एवं सभी वक्ताओं ने तिवारी से नई कार्यकारणी की घोषणा करने की मांग की। ’दर्री महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष सरस्वती कंवर ने भी तिवारी जी को बधाई देते हुए कहा की हम सभी ताल मेल बनाते हुए इस क्षेत्र में कार्य करेंगे प्रदीप पुराने ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की सलाह दी युवक कांग्रेस से विवेक श्रीवास ने तिवारी को बधाई देते हुए कहा की हम सभी पार्टी के लिए एक साथ मिलकर कार्य करेंगे पूर्व सभापति धूरपाल सिंह कंवर ने भी तिवारी जी को बधाई देते हुए कहा की अब काम करने में मजा आयेगा हमारी पूरी टीम आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करेंगे पूर्व सभापति संतोष राठौर ने कहा की ब्लॉक की समय पर बैठक होते रहना चाहिए जिससे हमारे कार्यकर्ताओं को सभी जानकारियां मिलते रहेंगी कार्यकारी अध्यक्ष सतेंद्र वासन ने कहा की तिवारी बहुत पुराने कार्यकर्ता है और उन्हें अभी कार्य करने का मोका मिला है मुझे उम्मीद है की ये दर्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का नाम रोशन करेंगे कोरबा कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने कहा की अब हमे बैठक करने का तरीका बदलना होगा अभी कुछ दिन पहले रायपुर में आयोजित संकल्प शिविर के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी सभापति श्यामसुंदर सोनी ने तिवारी को बधाई देते हुए कहा की तिवारी में उत्साह और लगन हैं काम करने की इनके नेतत्व में दर्री क्षेत्र में कांग्रेस और भी मजबूत होगी ’कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज किशोर प्रसाद (महापौर) न पा निगम कोरबा ने तिवारी जी को बधाई देते हुए कहा की इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए इन्हे ये जबाबदारी दी गई है मुझे पूरा विश्वास है की ये सभी को साथ में लेकर चलेंगे महापौर जी ने कहा की उदयपुर की तर्ज पर रायपुर मे आयोजित संकल्प शिविर की विस्तार से जानकारी दी और संकल्प यात्रा हर जिले में ब्लॉक स्तर से प्रारंभ की जाएगी उन्होंने दर्री क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया और दिनांक 8/06/2022 दिन बुधवार को आयोजित शिविर सरकार तुहर द्वार में अधिक से अधिक लोगों को अपनी समस्याओं के आवेदन के साथ पहुंचने के लिए कहा। शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा मंच संचालन सुरेंद्र यादव ने किया अंत में एल्डरमैन मनीराम साहू ने सभी अथितियो के साथ साथ सभागार में उपस्थित सभी कांग्रेसी जनो का बधाई देते हुए आभार प्रकट किया साथ में राष्ट्रगान के पस्चात कश्मीर में हिंदुओ की निर्मम हत्या पर दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक में विशेष रूप से डी आर नेताम, देवीदयाल तिवारी, भुवनेश्वर दुबे, रामायण दास, रमेश दास, मस्तूल कंवर, सिकंदर मेमन, अमृता निषाद, सुनील पटेल, इसरत परवीन, अमरदास, गणेशराम भारिया, विजय लक्ष्मी केशरवानी, सत्येंद्र सिंह, अंतराम प्रजापति, विनीत इक्का, सीमा कुर्रे, सोनी कर्ष, तिलोत्मा वैष्णव, ज्योति साहू, कमला कंवर, टकेश्वरी शर्मा, गीता गुप्ता, संगीता मेहता, विजय, अनुप सिंह, गजाधर सिंह, बुधवार दास, बसंत कुमार भारिया, अशोक कुमार कंवर, विजय यादव, अमर बक्ला, धर्मेन्द्र वस्त्रकार, सत्या यादव, परमेश्वर, मनोहर लाल निर्मलकर, कमलेष कुमार यादव, ओम प्रकाश वर्मा, रमन कुमार परमार, बिसाहू दास, लक्की कोशले, कमल प्रसाद बघेल, राजकुमार खुंटे, भोला यादव, अमरनाथ लटियारे, बजरंग अग्रवाल, गणेश राम साहू, मिलन सिंह, हेम कुमार कर्ष, नत्थू लाल यादव, राजाराम जायसवाल, रामनिहोर यादव, साधराम, घनष्याम राजपूत, दुर्गेश सिंह, दिलीप यादव, सर्वेश यादव, नारायण प्रसाद भट्ट, जीवन गिरी गोस्वामी, प्रभात सागर देवांगन, के.सी. मसीह, उज्जवल सिंह, अभिषेक चौधरी, रानी साहू, ए.के. कौशिक, छत्रपाल सिंह कुर्रे, रामअनुज डिक्सेना, रमेष नवरंग, नटवर जायसवाल, नार्मन बाघे, संतोषी यादव, रामरतन साहू, सुरेश राठौर, सरफुद्दीन आलम, भानू पटेल, मनीष पटेल कमलेश गर्ग, सिमरन गार्डिया, कांति यादव, सुनीता केशरवानी, कुन्ती गोप, मीना सूर्यवंशी, लतानंद, तीजन गबेल, कौशिल्या जायसवाल, पूर्णिमा शांडिल्य, ललिता गवेल, पूजा श्रीवास्तव, गायत्री विश्वास, इंदिरा नवरंग सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।