फिल्मी स्टाइल मेें ओवरटेक कर सामने अड़ा दी बाइक, चाकू से युवक पर हमला कर भाग निकले
कोरबा(कोरबा वाणी)-बालको थाना क्षेत्र के कॉफी पाइंट-लेमरू मार्ग पर कुछ युवकों के घेरकर चाकू से हमला कर भाग निकलने की जानकारी सामने आई है। बताया गया कि घायल युवक ने बालको थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक चंद्रभान नाम का युवक देवपहरी से बाइक पर वापस आते समय कॉफी पाइंट-लेमरू मार्ग पर कुछ युवकों ने फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक कर सामने बाइक अड़ा दी। वह कुछ समझ पाता इसके पहले विवाद करते हुए चाकू से चंद्रभान पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर बालको थाना पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।