कोरबा न्यूज़

पत्नी की हत्या कर पति ने कर लिया जहर सेवन, इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा

कोरबा(कोरबा वाणी)-नशे में धुत्त पति ने पत्नी की हत्या कर दी। लाठी से बुरी तरह पीटने से महिला की मौत हो गई। इससे घबराए आरोपी पति ने जान देने जहर का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पत्नी की हत्या कर पति के आत्महत्या कर लेने की सनसनीखेज वारदात पाली थाना क्षेत्र के ग्राम जेमरा-बगदरा की है। जानकारी के अनुसार यहां रहने वाला पंचराम शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी महेत्तरीन बाई (45) से विवाद करने लगा। तैश में आकर पंचराम ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह जहर सेवन कर लिया। बीती रात हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों को सुबह उस वक्त हुई जब पंचराम की हालत बिगड़ गई और वह उल्टी करने लगा। ग्रामीणों ने डॉयल 112 में सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचराम को पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पत्नी की हत्या के बाद पंचराम के जहर सेवन कर लेने की बात सामने आई है। मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। मामले की पुलिस जांच कर रही है।