Uncategorizedचाम्पा-जांजगीर

106 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बोरवेल में गिरकर फंसे राहुल को निकाला गया बाहर

जांजगीर-चांपा(कोरबा वाणी)-जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव मेें बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को 106 घंटेे चले ऑपरेशन के बाद आखिरकार बाहर निकालने में सफलता मिल ही गई। पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के राहुल को बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम उसे बाहर निकालने के लिए दिन-रात एक किए हुए थी। इस दौरान बोरवेल में राहुल को खतरनाक सांपों से भी सामना हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान राहुल ने लोगों की उम्मीद बनाए रखी। अब जब वह मौत को मात देकर बाहर निकल आया है तो सभी लोग उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। राहुल ने खतरनाक सांपों से भी नहीं डरा और लगातार रेस्क्यू में मदद करता रहा। 106 चले इस ऑपरेशन में चार आईएएस रैंक, दो आईपीएस रैंक के अधिकारी और सेना के जवान समेत 500 अफसर-कर्मचारी शामिल रहे।