कोरबा न्यूज़

कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर राजीव ऑडिटोरियम में आज, सुबह 10 बजे से कार्यकर्ताओं का पंजीयन शुरू

कोरबा(कोरबा वाणी)-इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव ऑडिटोरियम में कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर 17 जून को है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सुबह 10 बजे शुरू होने वाले कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर व प्रदेश स्तर पर रायपुर में आयोजित संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय अनुसार अब जिले में इसका आयोजन हो रहा है। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया कि शिविर में राज्य शासन के कई केबिनेट मंत्रियों समेत सांसद ज्योत्सना महंत व चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक, निगम, जिला, जनपद व ग्राम पंचायतों के चुने गए प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, मोर्चा संगठन, पार्टी के विभिन्न प्रक्रोष्ठ विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। शिविर में पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पंजीयन सुबह 10 बजे से होगा। सुबह 11 बजे मंचीय कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्र गीत वंदे मातरम व राजगीत अरपा पैरी के धार से होगी।