कोरबा न्यूज़

डीएमएफ फंड का हो रहा बंदरबाट, कांग्रेस का खजाना भरने अवैध खनन माफियाओं को प्रदेश सरकार दे रही शह: नितिन

कोरबा(कोरबा वाणी)-पार्टी हाईकमान की नीतियों के मुताबिक जिले में भाजपा की गतिविधियों का आंकलन करने व संगठन के विस्तार को लेकर कोरबा प्रवास पर पहुंचे बिहार सरकार के केबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन सह प्रभारी नितिन नवीन ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टीपी नगर स्थित तिलक भवन में पत्रकार वार्ता में मंत्री नवीन ने कहा कि जिले को विकास कराने मिलने वाले करीब 350 करोड़ रुपए की डीएमएफ फंड का बंदरबाट हो रहा है। कांग्रेस का खजाना भरने प्रदेश सरकार के इशारे पर छत्तीसगढ़ में अवैध खनन हो रहा है। इसे प्रदेश सरकार शह दे रही है। केन्द्र सरकार की अग्रिपथ योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने के साथ देश सेवा का भी मौका मिलेगा। युवाओं को भ्रमित कर कुछ संगठन अलोकतांत्रिक तरीका अपनाकर हिंसा की राह पर चल पड़े हैं। इससे सख्ती से निपटा जा रहा है। युवाओं के पास भी जाकर योजना का लाभ बता रहे हैं। शांति वार्ता के लिए भी बुलाया गया है।