कोरबा न्यूज़

8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, कोरबा मे भी मनाया गया योग दिवस

कोरबा(कोरबा वाणी)-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया। महज तीन महीने के अंदर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया गया। अगले ही साल 21 जून 2015 में पहली बार विश्व योग दिवस दुनिया भर में मनाया गया. तभी से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आज 21 जून 2022 को विश्व भर मे 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

 

कोरबा में भी घंटाघर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर ओपन थिएटर मे जिला प्रशासन द्वारा “मानवता के लिए योग” थीम पर जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक योगाभ्यास मे जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, कोरबा नगर पालिक निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर रानू साहू, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ नूतन कँवर, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित जिले के तमाम अला अधिकारी, स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग शामिल हुवे. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया.

गौरतलब है की दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं। योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है.

21 जून को ही योग दिवस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे एक खास वजह है। 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे लोग ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं। भारतीय परंपरा के मुताबिक, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। माना जाता है कि सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए फायदेमंद है। इसी वजह से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा।