कोरबा न्यूज़

भाजपा जिला कोरबा के द्वारा मनाया गया भव्य योग दिवस

कोरबा(कोरबावाणी) – केंद्र सरकार ने आजादी की 75 वर्षगांठ के तौर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में बीजेपी की ओर से देश भर में 75,000 स्थानों पर योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस बार यह आयोजन मानवता के लिए योग थीम के तहत हुआ।

हर साल की तरह 21 जून को हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी द्वारा योग दिवस मनाने का संकल्प लिया गया है,

उसी तारतम्य में कोरबा जिला के विभिन्न छेत्रों में योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ-
-भाजपा कोरबा द्वारा श्री राम मंदिर बालको के प्रांगण में योग शिक्षक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा और राजेश प्रजापति के मार्गदर्शन पर योग के सुक्ष्म क्रियाओं को पूरा किया।
अंतररष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह , योग कार्यक्रम प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, योग कार्यक्रम सहप्रभारी व जिला सह संयोजक व्यवसायी प्रकोष्ठ टेकचंद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल तिवारी, जिला संयोजक आईटी सेल लकी नंदा, जिला संयोजक सोशल मीडिया अजय चंद्रा, मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर, जिला कार्यसमिति सदस्य-सतेंद्र दुबे,पार्षद- हितानंद अग्रवाल, पार्षद/महामन्त्री-लोकेश चौहान, महामंत्री-शैलेंद्र सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सदस्य श्यामलाल मरावी, संपत यादव रामकिशोर शर्मा महिला मोर्चा-अध्यक्ष- अर्चना रूनिझा,युवा मोर्चा-सतेन्द्र तिवारी,आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र, केशव चंद्रा जी ,एवं समस्त बाल्को एवं जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-भाजपा कोरबा नगर मंडल द्वारा मनोज राठौर एवं मनी राम जी के मार्गदर्शन में राम सागर पर शक्तिकेंद्र में योग अभ्यास का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह,महामंत्री द्वय योगेश मिश्रा,युगल कैवर्त्य,उपाध्यक्ष दीपा राठौर,मंत्री प्रमिला सागर,पूर्णिमा पासवान,भरत रोहरा,कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,पूर्व पार्षद रवि महाराज,प्रमोद साहू,दिनेश झा,सुरेश झा, कृष्णा सिंह,राजू बरेठ,संतोष यादव,कंचन सोनी,नईमेश्वरी पवार,रीना बरेठ,अश्विनी वैष्णव,मनीष मिश्रा,रामकुमार पटेल के साथ साथ कार्यकर्ताओं ने योग किया ।
-बूथ क्रमांक 52 छिंदिया मंडल चोटिया में योगा किया गया किया गया
– पाली मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा मिनी स्टेडियम में पदाधिकारी व कार्यकर्तओं ने सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक सामुहिक योगाभ्यास किया गया, योगाभ्यास समापन पश्यात उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गौरव का विषय है कि सदैव राष्ट्र के परम वैभव की कामना रखने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से भारत की प्राचीनतम परम्परा योग आज पूरे विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष रोशन ठाकुर, महामंत्री विवेक कौशिक, पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल, किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष हरि साहू, लखन प्रजापति, चन्द्रशेखर पटेल, बब्लू जायसवाल, अखिलेश वैष्णव, प्रभात दुबे, विशाल मोटवानी, आइके देवांगन,प्रियांशु देवांगन, शिव आदि उपस्थित रहे ।
-कुदमुरा मंडल के रजगामार, ओमपुर, कोरकोमा और बरपाली शक्ति केंद्र में योग दिवस का सफलतापूर्वक संचालन किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कुदमुरा मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, महिला मोर्चा,और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
– बांकी मोंगरा मण्डल के द्वारा शिव मंदिर सोमवारी बाजार में योग आचार्य गजेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में योग का अभ्यास किया गया, जिसमें मण्डल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा, महामंत्री लकेश्वर खूंटे, उपाध्यक्ष हनुमान पांडे, अजय राठौर, जिला सयोंजक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, पिछला मोर्चा अध्यक्ष चेतन कर्ष, महामंत्री मालिक राम, उपाध्यक्ष रामदयाल साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष उदय शर्मा, महामंत्री सुंदर बंजारे, शिवपाल दास, पासवान भैया उपस्थित हुए l

दर्री मंडल के मंगल भवन दर्री में आयोजित इस कार्यक्रम में योगगुरु संजय कुर्मवंशी एवं विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन पर योग के सूक्ष्म क्रियाओं को पूरा किया गया यह कार्यक्रम लखन लाल देवांगन (प्रदेश उपाध्यक्ष),योगेश लांबा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), केदार नाथ अग्रवाल (वरिष्ठ भाजपा नेता), डॉ आर सी पांडे (वरिष्ठ भाजपा नेता),तुलसी ठाकुर (जिला कार्यसमिति सदस्य),ईश्वर प्रसाद साहू (जिला कार्यसमिति सदस्य) के मौजूदगी में संपन्न हुआ।
– कोसाबाड़ी मंडल के शक्ति केंद्रों में योग दिवस का आयोजन कर इस महायज्ञ में आहुति डाली गई, इसी कड़ी में शक्ति केंद्र शिवाजी नगर कटहल गार्डन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बी. के. धर व योग शिक्षक के रूप में डी.के. शर्मा जी उपस्थित रहे व लोगों को योग करायाi
इस अवसर पर कोसा बाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  ज्योति वर्मा मंजू सिंह मंडल महामंत्री व मंडल योग कार्यक्रम के प्रभारी  सुमन सोनी,मंत्री रमा मिरी कोषाध्यक्ष  चंदन सिंह,उपाध्यक्ष पंकज देवांगन, शक्ति केंद्र संयोजक विलास बुटोलिया सहसंयोजक  बलवंत सिंह मुरीत राम साहू शिव वैष्णव  राजीव जैन शक्तिकेंद्र संयोजक  धर्मपाल सोलंकी दीपक कश्यप, महेंद्र सिंह, डी डी मंडल, सुब्रत पाणि, एलआर सतनामी, योगेंद्र तिवारी,  राजेंद्र शर्मा, नारायण प्रसाद साहू, आर आर मल्तियार आर के झा के साथ नागरिक गण शामिल रहे ।