Uncategorized

उद्योग संगठनों ने कहा- गैर-बिजली क्षेत्रों को कोयला आपूर्ति घटने से उद्योग संकट में, हस्तक्षेप करने प्रधानमंत्री से आग्रह

नई दिल्ली(कोरबा वाणी)-उद्योग संगठनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक ज्ञापन में बताया है कि गैर बिजली क्षेत्रों को कोयला आपूर्ति घटने से संचालन में बाधा आ रही है। कुल मिलाकर उद्योग संकट में है। यह कई क्षेत्रों के लिए विनाशकारी स्थिति पैदा कर दी है। गैर बिजली क्षेत्र के उद्योगों के बेहतर संचालन के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने आग्रह भी किया गया है।
समाचार एजेंसी के अनुसार ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि बिजली क्षेत्र को कोयला रैक की नियमित आपूर्ति की जा रही है। लेकिन गैर बिजली क्षेत्र के उद्योगों को बार-बार मांग के बावजूद कोयले की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई है। ज्ञापन सौंपे उद्योग संगठनों में भारतीय एल्यूमिनियम संघ, भारतीय कोयला उपभोक्ता संघ, भारतीय कपड़ा उद्योग महासंघ, इंडियन कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, स्पांज आयरन मैन्यूफैक्चरिंग संघ और भारतीय उर्वरक संघ शामिल हैं। इनका कहना है कि बीते कुछ हफ्ते से रेल के साथ-साथ सड़क और सड़क-सह-रेल (आरसीआर) मार्ग से आपूर्ति में और कटौती ने ऐसे उपभोक्ताओं का संकट और बढ़ा दिया है। इन उद्योग संगठनों का कहना है कि एल्यूमिनियम, सीमेंट, स्टील, स्पांज- आयरन, कागज, उर्वरक, रसायन, रेयान और और उनके खुद के इस्तेमाल वाले बिजली संयंत्र घरेलू कोयला आपूर्ति पर निर्भर हैं।