कोरबा न्यूज़

महुआ तिहार में बकरा भात खाकर 22 लोगों की सेहत बिगड़ी, जांच करने गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

कोरबा(कोरबा वाणी)-पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के वनांचल ग्राम आमाटिकरा में आसपास गांव के ग्रामीण महुआ तिहार मनाने इकट्ठा हुए। यहां रहने वाले ग्रामीण गुलाब मरकाम के घर के पास लोग जुटे और बकरा भात के भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। खाना खाने के कुछ देर बाद ग्रामीणों की सेहत बिगडऩे लगी, इन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ घर लौट आए थे। इनकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। मरीजों का पोड़ी-उपरोड़ा, जटगा, कटघोरा के स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। ग्रामीणों की मानें तो 22 साल के बेतूर गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई है। लेकिन प्रशासन ने उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं होना बताया है। इधर दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों की तबियत खराब होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया। जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों के तबियत बिगडऩे के पीछे की वजह को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह जांच के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि फूड प्वाइजनिंग की आशंका जरूर जताई गई है।