कोरबा न्यूज़

सड़को की जर्जर हालत ,जाम और डस्ट की समस्या को लेकर ऊर्जाधानी संगठन ने किया चक्का जाम

हरदीबाजार/कोरबा(कोरबा वाणी)-दीपका से हरदीबाजार एवं हरदीबाजार से गेवरा बस्ती कुसमुंडा मार्ग की सड़कों की जर्जर हालत  भारी वाहनों के कारण लगने वाली जाम एवं डस्ट की समस्या से आम जनता को होने वाली परेशानियों को देखते आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले सराई सिंगार चौक में कोयला परिवहन में लगे  भारी वाहनों की परिवहन को सुबह 11 बजे से रोक दिया गया था । हरदीबाजार तहसीलदार रविशंकर राठौर और एसईसीएल के सिविल व कार्मिक अधिकारियों के द्वारा दिए गए आश्वासन औऱ वार्ता के उपरांत दोपहर 2 बजे के  बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया ।

उल्लेखनीय है कि यह मार्ग एसईसीएल दीपका एवं गेवरा से प्रभावित दर्जनों ग्रामो को दीपका , कटघोरा  , कोरबा , पाली एवं बलौदा से जोड़ने वाली लाइफ लाइन मार्ग है जिसमें दोपहिया, चार पहिया एवं अन्य साधनों से एसईसीएल एवं अन्य  संस्थाओं में अपनी ड्यूटी करने के लिए आना जाना करते है तथा हजारो ग्रामीण अपनी दैनिक दिनचर्या इसी मार्ग से पूरा करते हैं जबकि इन्ही मार्ग से होकर कोयला परिवहन के कार्य मे लगे भारी वाहनों की आवाजाही होती है। उक्त दोनों मार्ग में हमेशा ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है और जाम भी लगता है । सड़क की जर्जर हालत के साथ साथ पानी की पर्याप्त छिड़काव नही होने से भारी धूल उड़ती रहती है जिससे गंभीर प्रदूषण फैल रहा है । रास्ता भी साफ दिखाई नही देता है । जिसके कारण आमजनों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं इन मार्गो की ऐसी हालत के कारण ही आये दिन होने वाली दुर्घटना से लोंगो को जानमाल की हानि उठानी पड़ रही है कितनो परिवार ने अपना सदस्य खोया है । बरसात के दिनों में सड़कों की बड़ी बड़ी गड्ढो के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है । एसईसीएल   अपने कोयला उत्पादन बढ़ाने के बारे में चिंता से बाहर नही आ रही है और अपने प्रभावित क्षेत्र के सामुदायिक विकास कार्यो तथा  ग्रामीणों के जानमाल की परवाह भी नही कर रही है । इसी आक्रोश में आज बड़ी संख्या में लोग सड़कों में उतरकर सड़क का समाधान की मांग कर रहे थे ।

आज के आंदोलन के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल , भूविस्थापित नेता सपुरन कुलदीप , जनपद पंचायत कटघोरा सभापति प्रभा तंवर,गोगपा अध्यक्ष अनूप मरावी रिपब्लिक कामगार ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल मल्होत्रा, श्यामू जायसवाल , रुद्र दास महंत , केशवनारायण जायसवाल , ललित महिलांगे संतोष दास महंत ,कुलदीप सिंह राठौर राहुल जायसवाल वीर सिंह कंवर , जगदीश पटेल , अनसुइया राठौर , सुभद्रा कंवर , आदिवासी नेता गणेश सिंह उइके कटघोरा गोगपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ब्लॉक कटघोरा गणेश उइके,,जिला महामंत्री रामभजन देवमरकाम ,गौतम कंवर ,अभय महंत उपाध्यक्ष ggp युवा मोर्चा,, फिरत खुरसेंगा ,,महेश मरावी सलाहकार,रविश्याम राधेश्याम ,विद्यादयाल,बैजेन्ती बाई कवर मीरा बाई कंवर उर्मिला बाई कंवर निर्मला कंवर ललिता बाई शुशीला बाई जानकी बाई मान कुंवर अक्ती कंवर बबीता कोता बाई मीरा कमला बाई चमेली राजकुमारी लक्ष्न कुंवर विकास कुमार राजेश्वर कुंवर एवं अनेक भूविस्थापित एवं आमजन उपस्थित थे ।

प्रेषक
ललित महिलांगे
मीडिया प्रभारी
U B K K S