कोरबा न्यूज़

आईजी ने चोरी के कोयले की अवैध बिक्री व खरीदी में जुटे सरगना की जानकारी समेत 6 बिंदूओं पर मांगी जांच रिपोर्ट

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों से कोयला चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने इसे गंभीरता से लेते हुए चोरी के कोयले की अवैध बिक्री व खरीदी में जुटे सरगना की जानकारी समेत 6 बिंदूओं पर जांच रिपोर्ट मांगी है। बिलासपुर के एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट) प्रभारी को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच के 6 बिंदूओं में वायरल वीडियो किस खदान व किस जिले का है, लोगों की इतनी बड़ी संख्या को खदान में प्रवेश करने से वहां तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं रोक पा रहे हैं, एसईसीएल खदानों की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों व जिला पुलिस में कैसा तालमेल है, पूर्व में कोयला चोरी रिपोर्ट एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा कब-कब थानों में की गई और उस पर पुलिस के द्वारा क्या-क्या कार्रवाई हुई, यदि कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई, कोयला चोरी के प्रकरण में क्या किसी अधिकारी-कर्मचारी की सहभागिता भी है, इसे शामिल किया गया है। इस पर जांच के बाद आईजी को जांचकर्ता अधिकारी रिपोर्ट सौपेंगे।