कोरबा न्यूज़

मड़वाढोढा की जर्जर सड़क,मोंगरा वार्ड की सफाई एवं अन्य समस्याओं को लेकर निगम का घेराव करेगी माकपा,जर्जर सड़क पर खड़े होकर निगम का विरोध किया पार्षद राजकुमारी ने,वार्ड की समस्याओं को लेकर निगम के आयुक्त और महापौर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा(कोरबा वाणी)-नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड 63 मोंगरा अंतर्गत ग्राम मड़वाढोढा की जर्जर सड़क,वार्ड की सफाई,आवास योजना, नलजल योजना,स्ट्रीट लाइट, नालियों की मरम्मत एवं अन्य समस्याओं को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पार्षद राजकुमारी कंवर ने निगम के आयुक्त-महापौर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 12 जुलाई को निगम घेराव की चेतावनी दी है।

ग्राम मड़वाढोढा की तालाबनुमा सड़क पर वार्डवासियों के साथ खड़े होकर निगम के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुये माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर ने कहा कि मड़वाढोढा की सड़क बांकी मोंगरा, गंगानगर, गेवरा दीपका को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है निगम को पहले भी अवगत कराया गया था कि बरसात में सड़क चलने लायक नहीं रहेगा और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन निगम ने इस प्रमुख समस्या के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई और पहली बारिश में ही सड़क पे काफी पानी का जमाव होने लगा है जिसपे चलना काफी मुश्किल है।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने निगम पर बांकी मोंगरा जोन की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मोंगरा वार्ड में मोंगरा बस्ती-बांकी बस्ती में नालियों की सफाई नियमित नहीं होने से सड़कों पर नालियों की पानी बह रहा है नालियों में कचरा जाम है,नल जल योजना के कार्य अधूरे है नल जल योजना के लिए तोड़े गए सड़को को ठीक नहीं किया गया है,आवास की किस्तो की राशि समय पर भुगतान नहीं हो रही है आम जनता की छोटी छोटी समस्याओं को भी दूर करने में निगम नाकाम है केवल शिविरों के माध्यम से झूठी वाहवाही लूटने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है।
माकपा ने मोंगरा वार्ड की भवनों के मरम्मत, नालियों की नियमित सफाई एवं उठाव, नल जल योजना के लिये तोड़े गये सड़कों का मरम्मत, आवास योजना की किस्तो की राशि का भुगतान करने,नल जल का अधूरे कार्य को पूरा करने,जर्जर नालियों एवं भवनों का मरम्मत की मांग निगम से की है।
माकपा पार्षद कंवर ने कहा कि मड़वाढोढा की सड़क के साथ वार्ड की अन्य समस्याओं का समाधान जल्द नहीं होने पर 12 जुलाई को निगम कार्यालय साकेत भवन का वार्डवासियों के साथ मिलकर घेराव किया जायेगा।
जर्जर सड़क पर खड़े होकर निगम का विरोध करने में प्रमुख रूप से जवाहर सिंह कंवर,नोहर लाल,जगदीश, ओमप्रकाश, कृपाल,समेलाल,अमरजीत, रामायण उपस्थित थे।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
जिला समिति कोरबा, छत्तीसगढ़

प्रशांत झा
जिला सचिव, कोरबा, माकपा
(मो.) 076940-98022