शहर का धर्म हॉस्पिटल बन गया बदला लेने का अखाड़ा, एक-दूसरे पर जानलेवा हमला होते देख अस्पताल स्टॉफ दहशत में रहे, बीच-बचाव करने पर बीएमओ से भी हुज्जतबाजी की
कोरबा(कोरबावाणी) – शहर के हृद्यस्थल पर बसे सबसे पुराना अस्पताल धर्म हॉस्पिटल उस वक्त बदला लेने का अखाड़ा बन गया जब मारपीट से बुरी तरह जख्मी एक युवक इलाज कराने अस्पताल पहुंचा और उसके कुछ देर बाद युवकों का एक ग्रुप पहुंचकर घायल पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया। यह सब देख अस्पताल स्टॉप दहशत में रहा। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. दीपक राज से भी हुज्जतबाजी कर मारपीट पर उतारू हो गए।
धर्म हॉस्पिटल जिसे अब रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से जाना जाता है इसके परिसर में आज सुबह करीब 7.30 बजे हुए घटनाक्रम से दहशत गर्दी का आलम रहा। घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर कोतवाली थाना है बावजूद इसके पुलिस टीम को मौके पर देरी से पहुंची। दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने की सूचना देने पर भी कोतवाली थाना से पुलिस के नहीं पहुंचते देख डॉयल 112 में भी कॉल कर सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपी फरार हो गए। इधर असामाजिक तत्वों के एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने के साथ दहशत कायम करने हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाने के विरोध में अस्पताल का स्टाफ धरने पर बैठ गया। भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने मांग की। इससे हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा प्रभावित रही।