राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सांस्कृतिक भवन निर्माण का विधि विधान के साथ किया भूमिपूजन
कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा सुभाष ब्लॉक एस.ई.सी.एल. के पास स्थित अयप्पा मंदिर के निकट राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सांस्कृतिक भवन निर्माण का भूमिपूजन विधि विधान के साथ किया।
कोरबा मलयालम समाज के पदाधिकारियों के द्वारा मांग किया गया था कि मलयालम समाज के कार्यक्रमों के लिए कोई भवन नही है। भवन के अभाव में हमें सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों के लिए परेशान होना पड़ता है। इस मांग को कोरबा विधायक द्वारा ध्यान देते हुए उक्त स्थल पर सामाजिक व सांस्कृतिक भवन के लिए 20 लाख की घोषणा किए जिसका आज भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के पहले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अयप्पा मंदिर में विष्णु भगवान के अवतार अयप्पा जी एवं शनैश्वर भगवान की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात् राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मलयालम समाज सहित तमिल, केरल, आंध्रा व कन्नड़ समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भवन निर्माण से आपके समाज का और भी अधिक विकास होगा। यहॉ आप लोग अपने समाज का सामाजिक कार्यक्रमों के साथ साथ समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन सफलता पूर्वक कर सकेंगे।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि अयप्पा भगवान हिंदू देवता है जो विकास के देवता माने जाते हैं। केरल प्रदेश व दक्षिण भारत के साथ साथ देश भर में पूज्य हैं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि मेरा यह प्रयास रहा है कि कोरबा में प्रत्येक समाज का अपना भवन हो जहॉ समय-समय पर समाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के साथ साथ सामाजिक बैठक का कार्यक्रम आयोजित हो सके। उन्होने कहा कि किसी भी समाज के लिए एकता का होना अत्यंत आवश्यक है। कोरबा एक औद्योगिक नगरी है जहॉ भारत के लगभग राज्यों के लोग निवास करते हैं। कोरबा को काले हिरे की नगरी, मॉ सर्वमंगला की पवित्र भूमि, औद्योगिक नगरी के साथ साथ छोटा भारत भी कहा जाता है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सामाजिक एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार हाथ की पांचों उंगलियां एक समान नही होती लेकिन हाथ से किसी चीज को उठाना होता है तब पांचों उंगलियां इकट्ठा हो जाती है। उसी प्रकार संमाज का हर परिवार अपने-अपने साधन व व्यापार से जीवन यापन करते हैं लेकिन किसी के मुश्किल समय में सबको इकट्ठा होना चाहिए, इसी से सामाजिक पहचान बनती है।
इस अवसर पर श्याम सुंदर सोनी-सभापति, सपना चौहान-जिला अध्यक्ष, संतोष राठौर-ब्लॉक अध्यक्ष, फूलचंद सोनवानी, सुख सागर, अवधेश सिंह, विकास सिंह, हाजी इकबाल दयाला, राकेश यादव, विनय सिंह, के. सुब्रमण्यम, दीपक कुमार, कलधरन पिल्लई, संतोष कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, सोमर नायर, प्रमोद कुमार, जादूगर रमेश, अंजन कुमार सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।