Friday, July 25, 2025
Latest:
Uncategorizedकोरबा न्यूज़

ऑटो चालकों से संघ के उपाध्यक्ष की अपील: दरवाजे पर बिना जाली लगाए ऑटो को स्कूल में नहीं लगाएं

कोरबा(कोरबावाणी) – जिला ऑटो संघ के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने ऑटो चालकों से अपील की है कि दरवाजे पर बिना जाली लगाए ऑटो को स्कूल में नहीं लगाएं। ऐसे ऑटो में छात्रों को स्कूल लेकर नहीं जाएं। पदाधिकारियों की हुई बैठक में संघ के सरंक्षक रिशु अग्रवाल व आकाश गुप्ता ने हिदायत दी है कि स्कूल गाडिय़ों में बिना जाली के कोई भी ऑटो स्कूल में चलने नहीं दिया जाए। इस पर अमल लाते हुए यह अपील ऑटो चालकों से की गई है।