कोरबा न्यूज़

पौधा तुंहर द्वार रथ रवाना, पौधे देकर पेड़ बनने तक देखभाल कर पर्यावरण संतुलन में भागीदारी निभाने करेंगे जागरूक

कोरबा(कोरबा वाणी)-वनमंडल कोरबा के विभिन्न गांवों में पौधा तुंहर द्वार रथ पहुंचेगी, शुक्रवार को जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष शशिकल कंवर, निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बदलते परिवेश में पर्यावरण संतुलन बनाए पौधे लगाकर पेड़ बनने देखभाल करने लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही फलदार, छायादार और औषधि युक्त पौधे वितरित किए जाएंगे। शहर में कोसाबाड़ी और बालको, लेमरू, नोनबिर्रा, पसरखेत, कुदमुरा में वन विभाग ने नर्सरी तैयार किया है जहां से लोगों को पौधे लेकर अपने आसपास खाली जगहों पर लगाकर लगाकर देखभाल करने अपील की गई है। पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सपना चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, निगम के एमआईसी सदस्य संतोष राठौर समेत कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय, उप वनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार व अन्य अफसर मौजूद रहे।