कोरबा न्यूज़

दीपका पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एसीबी कंपनी वर्कशाप में डकैती करने वाले सभी 08 आरोपी गिरफतार आरोपियों में विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल,एफआईआर दर्ज होने के 20 घंटे के अंदर सभी आरोपियों की गिरफतारी

कोरबा(कोरबा वाणी)-दिनांक 02/07/2022 को एसीबी कंपनी वर्कशाप कसईपाली में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड अरूण कुमार केरकेट्टा निवासी सिक्यूरिटी बैरक चाकाबुडा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ०ग०) ने थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 12/07/2022 के दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे यह अपने साथी नंदकुमार के साथ वर्कशाप में डियूटी में था कि उसी समय करीब 05 व्यक्ति वर्कशॉप के पिछले बाउण्ड्री चाल में लगे फैसिंग वायर को काट कर तथा बाउण्ड्री वाल फांदकर अंदर प्रवेश किये प्रार्थी के द्वारा मना करने पर दो व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथी नंदकुमार को चाकू एवं राड दिखाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर उही बिठा दिये अन्य आरोपी वर्कशॉप के ताला तोड़कर वर्कशॉप के अंदर घुसकर वहाँ पर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर 90 केव्ही0 एवं 130 केव्ही में लगे कुल 82 किग्रा० का कॉपर वायर क्वाईल को चोरी कर ले गये जाते जाते दो आरोपी कृष्णा एवं पुसउ एक दूसरे का नाम लेकर जल्दी चलो कहकर बोल रहे थे, जिससे उसका नाम में सुना हूँ तथा जानता पहचानता हूँ कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द कर हालात वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल ( भा०पु० से०), अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा०पु० से०), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह (रा०पु० से०) को प्रकरण के हालात अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिस पर से अपराध कायमी बाद लगातार हर स्तर पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी की जा रही थी। जो आज दिनांक 03/07/2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रकरण के डकैती करने वाले सभी 05 आरोपी गोबरघोस जंगल में छिपे है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल रेड कार्यवाही करने पुलिस टीम गोबरघोरा जंगल रवाना हुई वहाँ मुखबीर के बताये अनुसार जगह पर कुल 08 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस से लुकते छिपते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: (01) विकेश दास पिता उमेद दास उम्र 24 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (02) रूपेश कंवर पिता स्व० रामप्रसाद कंवर उम्र 19 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (03) पुसउ दास पिता स्व० रामप्रसाद दास महंत उम्र 22 साल निवासी मढवाढोढा स्कूल मोहल्ला थाना बांकीमोंगरा (04) महेन्द्र नायक पिता रामलाल उम्र 21 साल निवासी सिंधिया कोरबी थाना कटघोरा (05) कृष्णादास पिता कुलदास उम्र 25 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (06) सागर दास पिता सुकदास उम्र 21 साल निवासी सिंधिया मांझापारा थाना कटघोरा (07) संतलाल गोंड पिता बुदेल गोंड उम्र 27 साल निवासी बिझरा थाना कटघोरा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक उक्त व्यक्तियों से जंगल से छिपे होने का कारण पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगे जिसे हिकमत अमली से कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना तथा कॉपर वायर की चोरी करना स्वीकार किये मामले में आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू राड, कटर आदि को विधिवत जप्ती किया गया है। आरोपियो के विरुध्द धारा सदर 395,506,120 (बी) भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 03/07/2022 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय भेजी जाती है।