कोरबा न्यूज़

कोरकोमा स्कूल में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम: छात्रों को कानून की जानकारी देकर आत्मरक्षा के तरीके बताए

कोरबा(कोरबा वाणी)-खाकी के रंग, स्कूल के संग कार्यक्रम के तहत रजगामार चौकी पुलिस की टीम हायर सेकेंडरी स्कूल कोरकोमा पहुंची। पुलिस टीम ने छात्रों को कानून की जानकारी देकर आत्मरक्षा के तरीके बताए। सोशल मीडिया का उपयोग करते समय बरतें जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। गुड टच, बेड टच, घरेलू हिंसा व पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया। निरीक्षक गायत्री शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया। बता दें कि छात्रों को पुलिस के साथ जोड़कर उनमें देशसेवा का भाव जगाने, समाज और व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी के साथ आदर्श व्यक्ति और आदर्श समाज बनाने के साथ जनता व पुलिस के बीच मित्रवत सबंध बनाना कार्यक्रम का उद्वेश्य है। कार्यक्रम में रजगामार चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक संजय कंवर, महिला आरक्षक रेहाना फातिमा, स्कूल के प्राचार्य वाल्टर कक्षप, शिक्षक व स्टॉफ मौजूद रहे।