कोरबा न्यूज़

निगम आयुक्त के साथ वार्ड की समस्याओं के समाधान को लेकर हुई सकारात्मक वार्ता- 12 जुलाई को निगम घेराव स्थगित,वार्ड में नियमित सफाई के साथ जल्द बनेगी मड़वाढोढा की जर्जर सड़क

कोरबा(कोरबा वाणी)-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वार्ड 63 मोंगरा की पार्षद राजकुमारी कंवर ने मोंगरा वार्ड में जर्जर सड़क, वार्ड में सफाई,नल जल के अधूरे कार्य,नालियों की मरम्मत एवं अन्य समस्याओं को लेकर निगम घेराव की घोषणा की थी घेराव को देखते हुए 7 जुलाई को बांकी जोन में निगम के अधिकारियों के साथ पहली वार्ता विफल हो गई थी और माकपा पार्षद कंवर ने आश्वासन नहीं समस्याओं का निराकरण करने की बात कर आंदोलन पर अड़ी थी जिसे देखते हुए निगम ने मोंगरा बस्ती में सफाई अभियान शुरू किया,और नल जल के अधूरे कार्यो को पुनः शुरू किया गया।

निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने माकपा पार्षद के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया वार्ता में निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, अधीक्षण अभियंता एम के वर्मा,तपन तिवारी माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, जिला सचिव प्रशांत झा,अमरजीत कंवर, शिवरतन,संजय यादव उपस्थित थे। बैठक में निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मड़वाढोढा की जर्जर सड़क का निर्माण अधोसंरचना मद से आठ लाख रुपये से कराने के लिये निविदा जारी कर दिया गया है, वार्ड में नियमित सफाई की व्यवस्था की जा रही है एवं अन्य समस्याओं का समाधान एक माह में पूरा करने का आश्वासन निगम आयुक्त द्वारा माकपा पार्षद को दिया । निगम आयुक्त के द्वारा समस्याओं के निराकरण के सकारात्मक पहल को देखते हुए माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर और उपस्थित प्रतिनिधि मंडल ने 12 जुलाई निगम घेराव आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की है।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि वार्ड की मूलभूत समस्या सफाई,नल जल योजना, जर्जर नालियों का मरम्मत एवं अन्य कार्य एक माह में पूरा नहीं होने पर आगे पुनः निगम के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

राजकुमारी कंवर
पार्षद
वार्ड क्र. 63, मोंगरा