कोरबा न्यूज़

ये कैसी विडंबना, गर्भवती महिला को खाट के सहारे कराया गया नदी पार

कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले मे कई ऐसे गाँव है जहाँ सत्ता बदली, सत्ता धारियों के चेहरे बदले, लेकिन हालात आज तक जस का तस बना हुआ हैं. आज भी कई गाँव हैं, जहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इन गाँवों में जनता के लिए भले ही कई योजनाएँ लागू की गई हो, लेकिन शासन-प्रशासन की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है. इन इलाकों मे सुगम सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं का सबसे बुरा हाल है जो बारिश के दिनों मे जान सांसत मे डाल देती है. ऐसी ही तस्वीर पोड़ी उपरोड़ा तहसील के ग्राम कर्री (तुलबुल) पंचायत से सामने आई है जिसने सारे सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है. जहाँ गाँव तक सुगम सड़क मार्ग नहीं होने की वजह से एक प्रसूता को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी. प्रसूता को नदी पार करके 112 तक पहुंचाया गया तब जाकर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया जा सका.

दरअसल रविवार की सुबह कर्री (तुलबुल) गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसे अस्पताल ले जाने डायल 112 को फोन किया गया. प्रसूता को pickup करने 112 एम्बुलेंस गाँव जाने के लिए निकली. लेकिन गाँव के बाहर एक नदी बहती है जिस पर पुल नहीं बना है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण 112 नदी के उस पार नहीं जा सकती थी. लिहाजा ग्रामीणों ने गर्भवति महिला को खाट पर लाद कर पहले कीचड़ युक्त सड़क पे चलते हुए नदी के किनारे लाया और खाट पर ही प्रसूता को नदी पार कराया. तब जाकर महिला को पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा सका. गांव वालों और 112 के कर्मियों की तत्परता से सुरक्षित अस्पताल पहुंची प्रसूता ने एक लड़के को जन्म दिया है. फ़िलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.