नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम की त्वरित कार्यवाही की बदौलत नाबालिग के साथ दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता पाई है. चारों आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद से ही बिलासपुर मे जाकर छिपे हुवे थे जिन्हे बिलासपुर से पकड़कर कोरबा लाया गया और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.
घटनाक्रम के अनुसार 4 जुलाई को नाबालिक पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने जा रही थी. जब दोनों राता खार बाईपास रोड कब्रिस्तान के आगे रुके थे उसी दौरान चार अज्ञात युवकों ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की थी. बीचबचाव मे आने वाले पीड़िता के बॉयफ्रेंड को भी आरोपियों द्वारा डराया-धमकाया गया और उसके बाद पीड़िता को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर बरहमपुर के आगे जंगल में ले जाकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी की घटना की जानकारी किसी को भी दी तो तुम्हे नग्न कर सड़क पर घुमाया जाएगा. 10 दिन तक डर के मारे पीड़िता ने अपने ऊपर हुवे दुष्कर्म की घटना को किसी को नहीं बताया लेकिन अंदर ही अंदर घुट रही पीड़िता ने 14 जुलाई को अपने परिजनों से अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता के नाबालिक होने की स्थिति मे बाल कल्याण समिति के समक्ष भी बालिका का बयान दर्ज किया गया था.
मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 376 एवं पास्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया था.
कोतवाली पुलिस एवम् साइबर टीम कोरबा द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. आरोपी अज्ञात थे एवं पीड़िता आरोपी युवकों को पहले कभी नहीं देखी थी इसलिए पुलिस को पतासाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। cctv कैमरे की बारीकी से पड़ताल करने पर पुलिस को एक फ़ुटेज में एक आरोपी की तस्वीर दिखाई दी. इसी के सहारे अन्य आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई। कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपियों की बिलासपुर में छुपे रहने कि जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल बिलासपुर जाकर चारों आरोपियों को बिलासपुर से पकड़ा गया। चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.