कोरबा न्यूज़

इतवारी बाजार में 20 से 25 मटन-मछली की दुकानें, उठते दुर्गंध से दो वार्डों के लोगों को परेशानी, हटाने की हुई मांग

कोरबा(कोरबा वाणी)-निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 धनुहार पारा की पार्षद धनश्री साहू की अगुवाई में कलेक्टोरेट जनदर्शन में पहुंची वार्ड की महिलाओं ने शहर के इतवारी बाजार से मटन-मछली की दुकानें हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि निगम ने मटन-मछली की दुकानें लगाने बुधवारी व सीतामणी में भवन बनाया है। लेकिन इतवारी बाजार में अभी भी मटन-मछली की दुकानें संचालित हो रही है। इससे वार्ड क्रमांक 5 व 6 के लोग दुर्गंध से परेशान है। अपशिष्ट पदाथों को खुले में फेंक दिया जाता है। इतवारी बाजार के मटन-मछली की दुकानें बुधवारी या सीतामणी के निगम के तय जगह पर संचालित हो। उनकी यह मांग पूरी नहीं होने पर वार्डवासियों के हित में आंदोलन करेंगे।