अनुसूचित जनजाति समुदाय प्रमुखों की बैठक में चिन्हित समाज प्रमुखों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, समाज प्रमुखों को दी जा रही सूचना,21 जुलाई को बिलासपुर संभाग आयुक्त की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी बैठक
कोरबा(कोरबा वाणी)-अनुसूचित जनजाति समुदाय प्रमुखों की बैठक 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा माया वारियर ने बताया कि बैठक में जाति प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली कठिनाईयों-समस्याओं वाले जिले के अनुसूचित जनजाति के चिन्हित समाज प्रमुखों के सदस्यगण शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने वाले चिन्हित समाज प्रमुख सदस्यों को बैठक की सूचना दी जा रही हैं। साथ यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुबह 11ः45 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी। यह बैठक बिलासपुर संभाग आयुक्त की वर्चुअल मौजूदगी में संपन्न होगी। बैठक में अनुसूचित जनजाति समुदाय की प्रमुख समस्याओं को सुना जायेगा। साथ ही समस्याओं का परीक्षण कर उसके निराकरण पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिले के अनुसूचित जनजाति के चिन्हित समुदाय प्रमुख शामिल होंगे।