डीजल चोरी कर बिक्री करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तार,01 स्कॉर्पियो ,01 इको वाहन के साथ 150 लीटर डीजल जप्त
कोरबा(कोरबा वाणी)-पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सभी थाना /चौकी प्रभारी अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधिक एवम असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं । आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को सूचना मिला की ग्राम छुरी निवासी प्रकाश जायसवाल अपने ढाबा में अवैध रूप से डीजल चोरी कर छिपा कर रखा है , जिसे बिक्री करने हेतु लेकर जा रहा है सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर आरोपी प्रकाश जायसवाल पिता बद्री प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम छुरी थाना कटघोरा के ढाबा में छापा मारा गया ढाबा में खड़े इको वाहन क्र CG 12 BC 5553 में 4 जरिकेन में भरा हुआ करीब 150 लीटर डीजल पाया गया एवम एक स्कॉर्पियो वाहन क्र CG 12 BF 5834 में खाली जरिकेन पाया गया ।आरोपी के कब्जे से 01 स्कार्पियो वाहन ,01 इको वाहन एवं 150 लीटर डीजल जप्त कर आरोपी प्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
कोरबा पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों एवम अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा ।