वार्ड सभा उपरांत ही चर्च या प्रार्थना भवन की अनुमति दे- हितानंद,अमरैया पारा में निर्माणाधीन अवैध चर्च का विरोध नगर निगम कार्यालय का घेराव एवम चक्काजाम, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा पार्षद, विश्व हिंदू परिषद, धर्मसेना सहित सर्व हिंदू समाज रहा उपस्थित
कोरबा। (कोरबावाणी) – आज सर्व हिंदू समाज द्वारा नगर निगम कार्यालय साकेत भवन का घेराव कर चक्काजाम किया गया, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 अमरैया पारा के श्री कृष्ण मंदिर के समीप बन रहे अवैध चर्च/ प्रार्थना भवन के निर्माण में सर्व हिंदू समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया गया, इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस प्रशासन में झड़प भी हुई, निगम की ओर से बात करने के लिए कोरबा एसडीएम हरिशंकर पैकरा, उपायुक्त खजांची कर्ष, अखिलेश शुक्ला आए, 3 -3 बार बात होने के उपरांत भी निगम के अधिकारीयो द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण आंदोलन उग्र हुआ |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार में अवैध चर्च, प्रार्थना भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका हम विरोध करते हैं, वार्डवासियों द्वारा पूर्व में जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त को पत्र सौंपकर निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की थी किंतु प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण कार्य को नही रोका गया, बिना वार्डवासियों की सहमति से किसी भी प्रकार के धार्मिक, सार्वजनिक भवन का निर्माण नही होना चाहिये। वार्ड सभा करके बहुमत के आधार पर निर्णय लिया जाना आवश्यक है, चर्च बनने से धर्मांतरण का कार्य भी बढ़ेगा जिससे वार्डवासियों में भय बना हुआ है, भाजपा पार्षद दल वार्डवासियों के साथ है और अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की जायेगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे |
उसके बाद भाजपा पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय से मिला, चर्चा उपरांत 2 बिंदुओं पर सहमति बनी, तत्काल प्रभाव से कार्य को रोकते हुए जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही का लिखित आश्वासन मिला |
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, कोतवाली प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, बालको प्रभारी विजय चेलक, उरगा प्रभारी विजय चेलक, रामपुर प्रभारी कृष्णा साहू, मानिकपुर प्रभारी लल्लन पटेल, सीएसईबी प्रभारी नवल साव सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित था, इस दौरान पार्षद ऋतु चौरसिया, कमला बरेठ, नारायण महंत, सुफल दास, नरेंद्र देवांगन, बुधवार साय यादव, धनश्री अजय साहू, कविता नारायन, सुधार साय यादव, तरुण राठौर, अजय गौड़, अनिता सुकुंदी यादव, भानुमती माधव जायसवाल, पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, विशाल, वैशाली रत्नपारखी, परविंदर सिंह, सूर्य वर्मा, आशीष गोयल, राणा मुखर्जी, बद्री अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे |