सांसद बोलीं- बाबू जी के पद्चिन्हों पर चलकर लोगों की नि:स्वार्थ सेवा ही उद्वेश्य
कोरबा।(कोरबावाणी) – पूर्व मंत्री व छत्तीसगढ़ के जननेता स्व. बिसाहू दासमहंत की 44 वीं पुण्यतिथि पर शहर समेत उपगनरों में श्रद्धांजलि अर्पित करने अनेकों कार्यक्रम हुए। मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में हुए आयोजन में सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि बाबू जी के पद्चिन्हों पर चलकर लोगों की नि:स्वार्थ सेवा ही उनका उद्वेश्य है।
सांसद महंत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने स्व. बिसाहू दास महंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। सांसद ने कहा कि बाबू जी के कुछ सपने अधूरे रह गए थे, जिसे उनके बेटे पूरा कर रहे हैं। लोकसभा सदस्य रहते डॉ. महंत ने मेडिकल कॉलेज स्थापना का जो सपना देखे, उसे पूरा करने में लगी हूं। उनका परिवार कोरबा व जांजगीर जिले की जनता का ऋणी है। समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य काफी जरूरी है, जिसे बाबू जी के पद्चिन्हों पर चलकर पूरा किया जा रहा है। जिले के मेडिकल कॉलेज में पढक़र हमारे बच्चे डॉक्टर बनें और अपने जिले व राज्य में सेवा दें। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से सांसद ने कहा कि माता-पिता का ऋण हम कभी भी नहीं उतार सकते लेकिन उनके नाम को आगे बढ़ाना हमारा आदर्श होना चाहिए। अपने कार्यों से माता-पिता का नाम रोशन करें। अस्पताल के मरीजों एवं उनके परिजनों को मिष्ठान व भोजन का वितरण किया गया। स्व. बिसाहूदास महंत की स्मृति में रक्त परीक्षण एवं रक्त दान शिविर का भी आयोजन हुआ। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. आरके सक्सेना, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने विशेष तौर पर उपस्थित रहकर सहयोग दिया।