कोरबा न्यूज़

खाकी के रंग, स्कूल के संग कार्यक्रम से छात्रों ने जाना सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों को

कोरबा(कोरबा वाणी)-संचार क्रांति के इस युग में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म उपलब्ध है, समय के साथ जिसका उपयोग भी बढ़ा है। ऐसे में शहर के एमसीएमआईटी कॉलेज में पुलिस विभाग की ओर से आयोजित खाकी के रंग, स्कूल संग कार्यक्रम में छात्रों को सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बरतीं जाने वाली सावधानियों को बताया। आज हर कोई के इंटरनेट इस्तेमाल से ठगबाज गिरोह सक्रिय है जो लोगों की गाढ़ी कमाई को चूना लगाने प्रलोभन देते हैं। सायबर ठगी की जानकारी देकर ऐसे ठगबाजों से सतर्क रहने भी जागरूक किया गया। अगर कभी संकट में पड़ जाए तो इससे कैसे निपटें, इसके भी तरीके छात्रों को कार्यक्रम में बताए गए। यातायात नियमों समेत सामान्य कानून की भी जानकारी दी गई। निरीक्षक भावना खंडारे ने छात्रों के जेहन में उठे सवालों का जवाब देकर जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम में सायबर सेल के प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, आरक्षक राकेश जांगड़े, महिला आरक्षक रेहाना फातिमा समेत कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।