रिटायर्ड बालको कर्मी से 9 लाख 25 हजार रुपए की ठगी के मामले में एफआईआर
कोरबा(कोरबा वाणी)-रिटायर्ड बालको कर्मी से अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने 9 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठगबाज ने बैंक मैनेजर बताकर केवायसी अपडेट कराने की बात कहकर झांसे में लिया। शिकायत पर पुलिस ने मामले में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार साडा कॉलोनी बालको निवासी बिहारी लाल कश्यप बालको प्लांट का रिटायर्ड कर्मी है। उसने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर 82525-09366 से कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति एसबीआई बैंक का मैनेजर बताया। खाता बंद न हो इसके लिए केवायसी अपडेट कराने सीआईएफ, खाता नंबर व मोबाइल फोन पर आए ओटीपी नंबर की जानकारी मांगी। इसकी जानकारी अज्ञात मोबाइल नंबर धारक को बताने के कुछ देर बाद आए एसबीआई के बालको टाऊनशिप के खाते से दो लाख रुपए का लेन-देन होने की जानकारी दिए जाने पर ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह बैंक शाखा में जाकर उसके खाते से हुए ट्रंाजेक्शन की जानकारी लेने पर पता चला कि अलग-अलग बैंको में उसके खाते से 9 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर हुआ है। ठगी होने की इस शिकायत पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। बता दें कि पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक कर बैंक खाते की जानकारी अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल करने वाले व्यक्तियों को नहीं देने की अपील कर चुकी है।