Friday, July 25, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़

एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर सीएसईबी के पेंशनर्स तीन सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखेंगे

कोरबा(कोरबा वाणी)-1 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का 21 वां स्थापना दिवस एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के जूनियर क्लब में है। इस दिन बिजली कंपनी सीएसईबी के पेंशनर्स तीन सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखेंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव एनसी जैन ने दी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति और संगठन के विभिन्न इकाई के पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि मंडल मुख्यालय के प्रमुख पदाधिकारी होंगे। एसोसिएशन के तीन सूत्रीय मांगों में 10 लाख खर्च तक इलाज की मुफ्त सुविधा, कंपनी के कोरबा पूर्व व पश्चिम के खाली आवासीय मकानों को कम दर पर रिटायर्ड अफसरों-कर्मियों को रहने के लिए देने और नए बिजली संयंत्र की स्थापना शामिल है।