कोरिया

कॉलरी क्षेत्र में भूकंप के झटके, एसईसीएल के दो कर्मचारी घायल, सीएम ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने दिए निर्देश

image_pdfimage_print

कोरिया।(कोरबावाणी) – जिले के चरचा कॉलरी क्षेत्र में बीती रात एसईसीएल के कर्मचारी दौरा कर रहे थे, तभी भूकंप के झटके महसूस किए तो वहां से निकलने की जद्दोजहद में दो कर्मचारियों को चोटें आने पर घायल हो गए हैं। हालांकि क्षेत्र में अब तक किसी क्षति की जानकारी नहीं आई है। लेकिन पिुर भी इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल के चरचा कालरी क्षेत्र में कल रात भूकंप की घटना में घायल दो कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। बताया गया कि गत रात्रि माइनिंग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे दो कर्मचारी भूकंप के कंपन महसूस होने पर भागने के दौरान घायल हो गए। जिनका उपचार बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल में जारी है। भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई हैं।