Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

देश के कई राज्यों की कोयला जरूरतों को पूरा करने वाली छत्तीसगढ़ के लघु उद्योगों को कोयला आपूर्ति से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण: मुख्यमंत्री

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखा है जिसमें बताया है कि कोयले की संकट से राज्य के स्टील उत्पादकों व अन्य इकाईयों को एसईसीएल ने अगस्त माह से कोयले की आपूर्ति रोकने का निर्णय लिया है। इससे देश के कई राज्यों की कोयला जरूरतों को पूरा करने वाली छत्तीसगढ़ के लघु उद्योगों को कोयला आपूर्ति से वंचित रखा जा रहा है। इसे मुख्यमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। पत्र में सीएम बघेल ने यह भी बताया कि इससे राज्य के पॉवर प्लांट को छोड़कर अन्य सभी इकाईयों में तालाबंदी की स्थिति बन जाएगी। राज्य की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। छत्तीसगढ़ का कोयला रेल मार्ग से देश के कई हिस्सों से भेजा जा रहा है, इसे प्राथमिकता दी जा रही है। कई माह से राज्य के यात्री ट्रेनों के परिचालन बंद होने से प्रदेश के रेल यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कोयला मंत्री से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ के गैर बिजली उद्योगों को भी जरूरत अनुसार कोयले की आपूर्ति करने एसईसीएल के अफसरों को निर्देशित किया जाए।