कोरबा न्यूज़

SECL प्रबंधन की अनदेखी की वजह से कालोनियों सहित क्षेत्र मे सफाई का अभाव, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उठाया सफाई का ज़िम्मा, झाड़ू और रांपा से की सफाई

कोरबा(कोरबा वाणी)- जिले की एसईसीएल क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर जबसे ग्लोबल टेंडर हुए हैं साफ सफाई का स्तर बहुत नीचे चला गया है, करोड़ों के टेंडर में काम केवल कागजो भी उन्हीं सफाई हो रही है, कालोनियों का गलियों का आलम यह है कि एक घर का कचरा निकलकर अब दूसरों के घरों में घुसने लगे हैं, जिस गली- मोहल्ले में आप चले जाइए कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है.

इसी गंभीर समस्या को लेकर गेवरा दीपका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलते हुए स्वयं साफ सफाई करने के लिए सड़कों में उतर आए। उनके हाथों में झाड़ू रापा थे, जिसमें वे स्वयं के द्वारा लाए गए मालवाहक औटो में गलियों से कचरे इकट्ठे करते हुए दिखाई ।

मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने बताया कि SECL की कालोनियों में साफ सफ़ाई की गम्भीर समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों एवं एल्डरमैन द्वारा लगातार प्रबंधक से निवेदन किया जा रहा था कि साफ़ सफ़ाई का प्रबंध अतिशीघ्र करे परन्तु SECL प्रबंधक के उपेक्षापूर्ण व्यवहार से पूर्ण होकर आज दिनांक 31/07/2022 को वार्ड नं 16-18 एवम 19 की पार्षद नील कुसुम खेस, हर्षित देवी, एल्डर मैन अफजल अली के द्वारा वार्डों में के स्वयं द्वारा साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाया गया जिसमें इस विरोधत्मक साफ़ सफाई आंदोलन में कॉलोनी महिलाएं के अतिरिक्त कांग्रेस नेता दिलीप सिंह, एल्डरमैन केदारनाथ सिंह, पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, माया बोस , युवा नेता लोकेश राठौर, कृष्णपाल सिंह, आईटी-सेल जिला अध्यक्ष ग्रामीण तारकेश्वर मिश्रा, सहर आईटी-सेल अध्यक्ष फ़ैयाज़ अंसारी, खगेश राठौर, जितेंद्र दिमर, मुकेश राजपूत, रोहित मिश्रा, अमित चौहान, सलीस साहू, माया मशीह, रामपति जैसवाल, पार्वती देवी, मिना बाई एवम वार्ड के आम लोग भी शामिल हुए हैं।

कॉलोनी की समस्या महिलाओं एवं कालोनीवाशियो ने कांग्रेस के पार्षदों के इस सफाई आंदोलन को सहराते हुए SECL प्रबंधन पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया, SECL प्रबंधक मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाया, विधित हो कि साफ सफाई के नाम पर SECL करोड़ो रूपया प्रति वर्ष ख़र्च करता है, इसके वावजूद पूरे कॉलोनी क्षेत्रो में साफ सफाई का अभाव सपष्ट देखा जा सकता है, बारिस के मौसम में सभी नालियो जाम रहती है, जिसका गंदा पानी लोगो के घरों में जा रहा है नालियो से निकलने वाली गंदी बदबू के कारण कॉलोनी में रहना मुश्किल हो रहा है एवम लोगो मे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है, कांग्रेस के नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अभी भी SECL प्रबंधक साफ सफाई पर धयान नही देगा तो नालियों की गंदगी-कुडा करकट को अधिकारियों के निवास स्थान के सामने फेकने का अभियान चलाया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदेही SECL प्रबंधन की होगी…।

इस पूरे आंदोलन का समर्थन करते हुए कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तनवीर अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एसईसीएल प्रबंधन की क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों की अनदेखी पूर्णता गलत है, हर गली मोहल्ले में कूड़े करकट का अंबार लगा हुआ है जिससे ना सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि इस गंदगी से अनेकों भयानक बीमारी भी फैलने का डर बना हुआ है, आज के इस आंदोलन के बाद अगर एस ई सी एल प्रबंधन नहीं जागती तो आने वाले समय में बड़ा उग्र आंदोलन होगा हम खदान तक बंद करवाएंगे इसके अलावा गली मोहल्ले का कचरा ही एसईसीएल प्रबंधन के कार्यालय में डालेंगे।