सास पर बहू की ज्यादती: कपड़ा ठूंसकर टंगिया के पासा से किया वार
कोरबा(कोरबा वाणी)-सास के मुंह पर कपड़ा ठूंसकर टंगिया के पासा से बेरहम बहू ने वार कर दिया। बेटे की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
रिश्तों में आई दरार के बाद बहू के सास पर ज्यादती करने का मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का है। जानकारी के अनुसार यहां रहने वाला अभिषेक कुमार एक्सिस बैंक में सुरक्षा गार्ड है। गांव से ही ड्यूटी आना-जाना करता है। 15 फरवरी शाम 5 बजे वह ड्यूटी गया था। रात करीब 1 बजे अभिषेक को उसकी पत्नी ने सूचित किया कि मां की तबियत बिगडऩे पर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची है। अगले दिन अभिषेक ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद सीधे अस्पताल पहुंचा। सास-बहू के बीच हुए विवाद की पूरी जानकारी दी। बताया कि उसकी बहू अमृता ने घरेलू विवाद पर उसके सीने पर चढ़कर पहले मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया, इसके बाद अपशब्द कहते हुए टंगिया के पासा से वार कर दिया। जिससे ही उसके सिर, चेहरे व दोनों हाथ में चोटें आई है। अभिषेक ने अपनी पत्नी अमृता के विरूद्ध कटघोरा थाना में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने मामले में धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत कार्रवाई की है।