15 लीटर अवैध शराब जप्त
कोरबा(कोरबा वाणी)-पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन ,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।
आज दिनांक 04.08.2022 को थाना उरगा पुलिस द्वारा ग्राम साजापानी में आरोपी शरन सिंह कँवर पिता गुरुवार सिंह कँवर उम्र 46 वर्ष ग्राम सजापानी , थाना उरगा, कोरबा के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रुपए जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोपी शरन सिंह कँवर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।